Home > Archived > मॉडलिंग में कैरियर बनाने के लिए अपने ही घर में कराई चोरी, धरी गई

मॉडलिंग में कैरियर बनाने के लिए अपने ही घर में कराई चोरी, धरी गई

नई दिल्ली। किसी ने ठीक ही कहा है कि 'घर का भेदी ही लंका ढाहे|' उत्तर पूर्वी जिले के हर्ष विहार पुलिस ने घर में हुई लाखों की चोरी के एक मामले में ऐसा ही खुलासा करते हुए पीड़ित की बेटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक लॉ का छात्र विकास भी शामिल हैं। दरअसल यह लड़की मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती थी।

लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे, बस अपना शौक पूरा करने को इसने अपने दोस्तों संग अपने ही घर पर हाथ साफ़ कर लिया। आरोपियों के पास से तीन लाख से ज्यादा का कैश और घर से गायब लाखों की ज्वैलरी भी बरामद कर ली है। डीसीपी डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि 16 अप्रैल को हर्ष विहार इलाके में रहने वाले साहब सिंह के घर में चोरी की सूचना पीसीआर को मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता लगा कि घर से लाखों की जवैलरी और कैश गायब था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

इस बीच पीड़ित की बेटी का व्यवहार कुछ संदिग्ध लगा- सख्ती से पूछताछ हुई तो सारा माजरा साफ़ हो गया। लड़की के ब्यान के आधार पर पुलिस ने विकास और अक्षय को गिरफ्तार करते हुए घर से चोरी हुआ माल और कैश बरामद किया।

Updated : 25 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top