Home > Archived > हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने कराई प्रोत्साहन परीक्षा

हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने कराई प्रोत्साहन परीक्षा

झांसी। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा उल्दन व कटेरा में मेधावी छात्रों की प्रोत्साहन परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यालयों के कक्षा 6,7 व 8 में अध्ययनरत श्री जानकी रमन हाई स्कूल उल्दन व सरस्वती विद्या मन्दिर जू.हा. स्कूल एवं प. एन.आर.तिवारी पं. स्कूल कटेरा के 187 विद्यार्थी आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए। ज्ञातव्य हो कि पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास विगत कई वर्षों से सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड (उ.प्र. व म.प्र.) में शिक्षा के हित संवर्धन एवं अन्य सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न ग्रामीणों अंचलों एवं क स्बों मेें कार्य कर रही है।


मेधावी छात्र प्रोत्साहन परीक्षा अवसर पर बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के प्रभारी सीताराम शर्मा ने न्यास के संस्थापक अध्यक्ष डा. पं. विश्वनाथ शर्मा पूर्व सांसद का संदेश विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे न चुराया जा सकता है न बांटा जा सकता है। न्यास द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य विगत अनेकों वर्षों से चल रहा है। और यह क्रम अनवरत जारी है। बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के माध्यम से पृथक प्रान्त निर्माण का कार्य चल रहा है। इस अभियान को तेज करने की आवश्यकता है। तभी सफलता प्राप्त होगी इसमें आप सब की भागीदारी आवश्यक है।

क्योंकि बुन्देलखण्ड के विकास में ही बुन्देलखण्डवासियों का विकास निहित है इसके लिये हमें शिक्षा को आधार बनाना होगा। इस के अवसर पर अशोक तिवारी, जगदीश राजपूत, व न्यास की ओर से राकेश भदौरिया, रविकान्त मिश्रा, शुभम रायकवार आदि ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top