Home > Archived > से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये स्क्रब

से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये स्क्रब

से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये स्क्रब
X

अगर आपको अचानक किसी पार्टी में जाना है और तैयार होने से पहले आपको अपने फेस को क्लीन करना है, लेकिन आपके पास स्क्रब नहीं है। तो आज हम आपको ऐसा स्क्रब बताएगें जो आप घर पर किसी भी समय बना सकते है तो चलिए बताते है कैसे बनाना है स्क्रब....


– इसके लिए आप एक नींबू लें और उसका रस निकाल लें और अब इस रस में 2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और बस आपका होम मेड स्क्रब तैयार है।

– इस पेस्ट को आप अपनी नाक और टी जोन के साथ-साथ अपने पूरे चहरे और फेस पर रगड़े। और अगर आपको आपके चहरे के किसी हिस्से पर ज्यादा ऑयल महसूस होता है तो उस हिस्से पर फिर से इस पेस्ट को रगड़े और फिर अपने चहरे को ठंडे पानी से धो लें। लेकिन ध्यान रखें अगर इस पेस्ट को लगाने से आपको आपको चहरे पर जलन महसूस होती है तो आप तुरंत आपना चेहरा धो लें और फिर इस पेस्ट को ट्राई ना करें।

– इस पेस्ट को अपने चहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथ से रगड़े और इसके बाद अपने चहरे को ठंडे पानी से धो लें, इससे आपके चहरे के आपन पोर्स बंद हो जाएगें। अब अपने चहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

– यह मास्क बनाने के लिए आप एक चम्मच कच्चा शहद और इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिला लें। इस मास्क से आपके चेहरे के पोर्स में फसें बैक्टीरिया निकल जाएगा और चेहरे को नमी भी मिलेगी। जिससे आपके चहरे की स्किन सॉफ्ट होगी।

Updated : 25 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top