Home > Archived > लक्ष्मीगंज व जीवाजीगंज हाइवे पर बनेगा सब-वे

लक्ष्मीगंज व जीवाजीगंज हाइवे पर बनेगा सब-वे

लक्ष्मीगंज व जीवाजीगंज हाइवे पर बनेगा सब-वे
X

महापौर व विधायक ने किया शुभारंभ


ग्वालियर, न.सं.। लक्ष्मीगंज क्षेत्र में रामद्वारा नाले पर सतखाना पुल से जीवाजीगंज पुल तक नाले का निर्माण कार्य एवं नाले के दोनों ओर सब-वे मार्ग बन जाने से वार्ड 37, 39 एवं 41 के नागरिकों के साथ ही लक्ष्मीगंज-जीवाजीगंज हाईवे से प्रतिदिन निकलने वाले हजारों लोगों को यातायात जाम से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही क्षेत्र के नागरिकों को गंदगी से भी छुटकारा मिलेगा। यह बात महापौर विवेक शेजवलकर एवं विधायक नारायण सिंह कुशवाह ने लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारा नाले के निर्माण कार्य के प्रारंभ अवसर पर कही।

उल्लेखनीय है कि सतखाना पुल से जीवाजीगंज पुल तक नाले का निर्माण कार्य एवं नाले के दोनों ओर सब-वे मार्ग के निर्माण का कार्य 2.36 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद ही यहां के नागरिकों को बहुत ही सुविधा होगी। 2.36 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों में 420 मीटर लम्बाई तक यह नाला बनाया जाएगा, जिसमें नाले के दोनों ओर सीसी रोड बनाई जाएंगी, जो कि सब-वे का कार्य करेंगी तथा इससे अन्य मार्गों पर भी ट्रेफिक का दबाव कम होगा। इस निर्माण कार्य में 2.5 बाय 3 मीटर के बॉक्स कल्वर्ट बनाए जाएंगे। नाला तथा उसके दोनों ओर बनने वाली सड़क की कुल चौड़ाई लगभग 11 से 12 मीटर रहेगी। इस दौरान पूर्व जीडीए अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, क्षेत्रीय पार्षद उपासना संजय यादव, मुकेश परिहार, विधायक प्रतिनिधि कौशल वाजपेयी, मुख्य समन्वयक अधिकारी प्रेम पचौरी, क्लस्टर अधिकारी सुशील कटारे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

Updated : 20 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top