Home > Archived > आनंद को जबर्दस्त वापसी का विश्वास

आनंद को जबर्दस्त वापसी का विश्वास

आनंद को जबर्दस्त वापसी का विश्वास
X

चेन्नई। वर्ष 2016 के मिश्रित प्रदर्शन के बाद पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को इस वर्ष जबर्दस्त वापसी का विश्वास है। आनंद इस वर्ष ग्रांड चेस टूर में हिस्सा लेंगे जिसके तहत पांच विश्व कप खेले जाएंगे।

तीन दिवसीय शतरंज शिविर के शुभारंभ अवसर पर आनंद ने कहा, मेरा पहला टूनार्मेंट अगले महीने ज्यूरिख में होगा। यह देखकर अच्छा लगता है कि अब टॉप 50 में कई भारतीय खिलाड़ी शामिल है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में पी. हरिकृष्णा ने काफी तरक्की की है। वो इस वर्ष विश्व कप में हिस्सा लेंगे ताकि कैंडिडेट्स टूनार्मेंट के लिए दावेदारी पेश कर सके। उनकी इलो रेटिंग 2750 हो चुकी हैं।

आनंद ने बी. आधिबान की भी तारीफ की जिन्होंने विज्क आन जी में कोरस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूनार्मेंट में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को बराबरी पर रोका और रूसी चैलेंजर सर्गेई कर्जाकिन को हराया।

Updated : 18 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top