Home > Archived > हॉकी इंडिया ने की 33 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा

हॉकी इंडिया ने की 33 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा

हॉकी इंडिया ने की 33 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा
X

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय कोर संभावित खिलाडिय़ों की सूची की घोषणा की जो 14 मार्च से बेंगलूरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में लगेगा।

मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में होने वाले राष्ट्रीय शिविर में पिछले साल की स्वर्ण पदक जीतने वाली जूनियर विश्व कप विजेता टीम से 11 खिलाड़ी शामिल हैं। जूनियर टीम के खिलाडिय़ों ने हाल में समाप्त हुई हॉकी इंडिया लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। मंदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और विकास दहिया इससे पहले सीनियर पुरुष शिविर का हिस्सा रह चुके हैं।

डिफेंडर दिप्सान टिर्की और गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर सुमित नीलकांत शर्मा, मनप्रीत और सिमरनजीत सिंह, फॉरवर्ड गुरजांत सिंह कोर ग्रुप में शामिल किए जाने वाले नए खिलाड़ी हैं जिन्हें अप्रैल में होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप से पहले कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद जून में पुरुष हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल लंदन 2017 खेला जाएगा।

मुंबई के 20 वर्षीय गोलकीपर सूरज करकेरा को भी सीनियर पुरुष शिविर के लिए बुलावा मिला है। वह पिछले साल वेलेंसिया में हुए चार देशों के अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में जूनियर पुरुष टीम का हिस्सा थे। अमित रोहिदास भी कोर संभावित खिलाडिय़ों की सूची का हिस्सा हैं।

कोर संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर आकाश चिकटे, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया, सूरज करकेरा, डिफेंडर दिप्सान टिर्की, परदीप मोर, बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत, सिमरनजीत सिंह, फॉरवर्ड रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, अफ्फान यूसुफ, निक्किन थिमैया, गुरजांत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय।

Updated : 11 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top