Home > Archived > गुलाब और चीनी के स्क्रब से पाए दमकती त्वचा

गुलाब और चीनी के स्क्रब से पाए दमकती त्वचा

गुलाब और चीनी के स्क्रब से पाए दमकती त्वचा
X

एक गुलाब का फूल लें और उसकी पत्तियों को सावधानीपूर्वक अलग कर लें। इसके बाद, गुलाब की 10 से 12 पत्तियां, एक कप चीनी के लिए पर्याप्त होती हैं। अब एक कप चीनी लें दोनों को मिला लें और एक मिक्सर में अच्छे से मिला लें और इस प्रकार, आपका स्क्रब तैयार है जो आपकी त्वचा में निखार ला देता है। इस स्क्रब को आप अपनी बॉडी और त्वचा पर अच्छे से लगाकर स्क्रब करें, मिनटों में ही आपकी टैनिंग सही हो जाएगी।


रोज स्क्रब इस्तेमाल करने के फायदे:-
-प्रतिदिन इस स्क्रब के इस्तेमाल से शरीर की मृत त्वचा निकल जाती है।
-यह छिद्रों को खोल देता है और दाने व पिम्पल होने से बचाता है।
-गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो त्वचा को प्रभावी ढंग से टैनिंग से मुक्त करता है।

Updated : 10 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top