Home > Archived > लालकिले के अंदर मिला कारतूसों का जखीरा

लालकिले के अंदर मिला कारतूसों का जखीरा

लालकिले के अंदर मिला कारतूसों का जखीरा
X

नई दिल्ली| पुरातत्व विभाग की सफाई के दौरान रविवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। जब सफाई कर्ता सफाई करने लाल किले पहुंचे तो उन्हें उसी दौरान भारी संख्या में कारतूस और विस्फोटक सामग्री मिली, वही इसकी सूचना पाते ही भारतीय सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक मौके पर पहुंच गया है।

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि कारतूस और विस्फोटकों को ऐसी जगह पर रखा गया था, जहां पर कोई आता - जाता नहीं है। यह ऐसा लग रहा था की जैसे मानो किसी ने जान-बूझकर इन्हें यहां छुपाकर रखा हो. अब अनुमान लगाया जा रहा है जिस समय भारतीय सेना यहां रहा करती थी, उस वक़्त ये कारतूस और विस्फोटक यहां छूट गए होंगे। फिलहाल इस तरह विस्फोटक पदार्थ मिलने से दिल्ली पुलिस और भी ज़्यादा सर्तक हो गई और आसपास के सभी इलाको की बारीकी से जांच कर रही है।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को लालकिले से देश को संबोधित किया था। महीनों पहले से 26 जनवरी की तैयारियों के मद्देनजर चप्पे-चप्पे की तलाशी की गई थी। वही अब ऐसे में ये सवाल उठाया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों से इतनी बड़ी चूक आखिरकार कैसे हो सकती है।

Updated : 6 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top