नई दिल्ली| पुरातत्व विभाग की सफाई के दौरान रविवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। जब सफाई कर्ता सफाई करने लाल किले पहुंचे तो उन्हें उसी दौरान भारी संख्या में कारतूस और विस्फोटक सामग्री मिली, वही इसकी सूचना पाते ही भारतीय सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक मौके पर पहुंच गया है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि कारतूस और विस्फोटकों को ऐसी जगह पर रखा गया था, जहां पर कोई आता - जाता नहीं है। यह ऐसा लग रहा था की जैसे मानो किसी ने जान-बूझकर इन्हें यहां छुपाकर रखा हो. अब अनुमान लगाया जा रहा है जिस समय भारतीय सेना यहां रहा करती थी, उस वक़्त ये कारतूस और विस्फोटक यहां छूट गए होंगे। फिलहाल इस तरह विस्फोटक पदार्थ मिलने से दिल्ली पुलिस और भी ज़्यादा सर्तक हो गई और आसपास के सभी इलाको की बारीकी से जांच कर रही है।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को लालकिले से देश को संबोधित किया था। महीनों पहले से 26 जनवरी की तैयारियों के मद्देनजर चप्पे-चप्पे की तलाशी की गई थी। वही अब ऐसे में ये सवाल उठाया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों से इतनी बड़ी चूक आखिरकार कैसे हो सकती है।
Latest News
- नागरिकता संशोधन विधेयक का पारित होना गांधी के विचारों पर जिन्ना के विचारों की जीत होगी : थरूर
- उप्र में छेड़छाड़ की शिकायत करने गई महिला से पुलिस ने कहा - 'रेप तो हुआ नहीं, जब होगा तब आना'
- राष्ट्रीय तानसेन सम्मान 2019 पलुस्कर शैली गायक पंडित विद्याधर व्यास को
- मालगाड़ी के 7 डिब्बे हुए बेपटरी,19 ट्रेनें हुई प्रभावित

लालकिले के अंदर मिला कारतूसों का जखीरा
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire