Home > Archived > क्या आप भी करती है ये गलती. ...

क्या आप भी करती है ये गलती. ...

क्या आप भी करती है ये गलती. ...
X

मेकअप के लगातार इस्तेमाल से स्किन की नैचुरल चमक कहीं खो सी जाती है। इसलिए त्वचा की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। कहीं भी पार्टी में जाने से पहले आप जितने ध्यान से मेकअप करते हैं ठीक वेसे ही मेकअप को उतारना भी बहुत जरुरी होता है.....

– सुबह से रात तक स्किन पर मेकअप का बुरा असर भी हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि रात को सोते समय चेहरे को अच्छे तरीके से साफ करें जिससे मेकअप का बुरा प्रभाव आपकी त्वचा पर नहीं पड़ता।

– मेकअप से आपकी त्वचा को जो नुकसान पहुंचता है उससे बचने के लिए मॉइस्चराइजर काफी मददगार हो सकता है। अगर आप अच्छे से त्वचा को साफ करेंगे तो स्किन नेचुरल दिखेगी।


– त्वचा को नमी देने में फेस आयल बहुत सहायक होते हैं इससे जरूरी नमी बनी रहती है और तवचा सूखने से बचती है।

– इसके अलावा रात को सोते समय फेस वाश करने न भूलें, दिन भर की थकान और भागम भाग के बाद अक्सर हम इस चीज को इग्नोर कर देते हैं लेकिन इससे हमारी त्वचा को बहुत नुकसान होता है।

– मेकअप के अलावा डे और नाइट क्रीम आपकी नैचुरल चमक और सुंदरता को बढ़ाने में सहायक होती है। इससे उम्र के पहले आने वाले रिंकल और डार्क सर्कल से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Updated : 28 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top