Home > Archived > कुछ अलग अंदाज में पहने साड़ी

कुछ अलग अंदाज में पहने साड़ी

कुछ अलग अंदाज में पहने साड़ी
X

अक्सर शादियों, पार्टियां आते ही हम सोच में पड़ जाते हैं कि क्या पहना जाए। ऐसे में साड़ी अच्छा आप्शन बन सकता है। साड़ी में हर कोई काफी अलग सुंदर दिखता है बशर्ते आप साड़ी कुछ अलग तरीके से पहनें। नए खर्चों से बचने के लिए ये एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।


-अपनी वार्डरोब की पुरानी साड़ियों को कुछ नए अंदाज में पहनकर आप अपनी सुंदरता बढ़ा सकते हैं। आइए आपको साड़ी पहनने के कुछ ऐसे तरीके जिससे आप भीड़ में भी अलग दिख सकते हैं-

– सिल्क और बनारसी साड़ियों को वही पुराने और धिसे पिटे तरीके से पहनने के बजाय कुछ नए तरीके से पहनी जाए।

– आजकल साड़ियों के ऊपर अलग से जैकेट पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। आप भी कुछ खास मौकों पर इस तरह से तैयार होकर अपने नए अंदाज को बया कर सकते हैं।

– खूबसूरत डिजाइन वाले नेकलाइन कालर वाले ब्लाउज काफी अच्छे और डिफ्रेंट लगते हैं। इसको पहनने से आप हैवी ज्युलरी पहनने से बच सकते हैं।

– इसके अलावा बनारसी साड़ी को बेल्ट के साथ पहनकर भी आप शादी में ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।

Updated : 25 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top