Home > Archived > लीबिया में आईएसआईएस के चंगुल से डॉक्टर समेत 6 भारतीयों को छुड़ाया गया

लीबिया में आईएसआईएस के चंगुल से डॉक्टर समेत 6 भारतीयों को छुड़ाया गया

लीबिया में आईएसआईएस के चंगुल से डॉक्टर समेत 6 भारतीयों को छुड़ाया गया
X

नई दिल्ली| लीबिया में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के चंगुल में फंसे एक डॉक्टर समेत छह भारतीयों को छुड़ा लिया गया है। उस भारतीय डॉक्टर को भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दी।

स्वराज ने बताया कि लीबिया में अगवा किये गये भारतीय व्यक्ति को रिहा करा लिया गया है और उसे भारत लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ राममूर्ति कोसानाम को गोली लगी है।
उन्होंने कहा, हमने लीबिया में डॉ राममूर्ति कोसानाम को छुड़ा लिया है। हम उन्हें शीघ्र ही भारत ला रहे हैं।

स्वराज ने कई ट्वीट कर कहा, इसके साथ ही हमने वहां अगवा सभी छह भारतीयों को रिहा करा लिया है। मैं वहां हमारे मिशन द्वारा किये गये अच्छे काम की सराहना करती हूं।
डॉ राममूर्ति कोसानाम को करीब 18 महीने पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। वह आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं।

Updated : 22 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top