Home > Archived > इन तरीके से नही फैलेगा काजल

इन तरीके से नही फैलेगा काजल

इन तरीके से नही फैलेगा काजल
X

ज्यादातर लड़कियां काजल लगाना बेहद पसंद करती हैं। काजल जहां हमारी आंखों को आकर्षक बनाता है लेकिन अगर यह फैल जाए तो आंखों पर काले घेरे भी बना देता है। पर अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगे तो काजल फैलने की समस्या से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
1 तैलीय त्वचा के कारण भी काजल फैलता है। इसलिए जब भी काजल लगाएं उससे पहले चेहरे को अच्छे से धो लें ताकि ऑयल निकल जाएं।

2 काजल का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे और आंखों के नीचे थोड़ा- सा पाऊडर लगा लें, जिससे स्किन ऑयली नहीं होगी और काजल भी नहीं फैलेगा।

3 आप अपनी अांखो पर शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लैक या ग्रे कलर के ऑयशैडो लगाने से काजल को स्मौकी लुक मिलेगी. साथ ही काजल में सौम्यता भी आ आ जाएगी।

4 यदि आपकी पलकें बहुत ऑयली हैं तो आप अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर रख सकती हैं। जब भी आपको आपकी पलकें तैलीय लगें ब्लॉटिंग पेपर की मदद से उसे पोच लें।

5 अच्छे ब्रांड के काजल का चुनाव करें। खराब काजल जल्दी फैलते हैं और आँखों के आसपास कला निशान छोड़ जाते हैं।

और पढ़े....

-शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां

-वज़न कम करना चाहते हैं तो आहार में ज़रूर शामिल करें पपीता

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्या‍ओं से छुटकारा

-धन और समृद्धि के लिये घर में रखें धातु का कछुआ

-रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-जियो उपयोगकर्ताओं को 31 मार्च के बाद भी फ्री सर्विस!

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

-अगर आप रेलवे रेलवे में आई वैकेंसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं.. तो जरूर पढ़े ये खबर

-सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व

Updated : 21 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top