Home > Archived > ताजगंज में भिड़े दो समुदाय, सडक़ पर रिक्शा खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

ताजगंज में भिड़े दो समुदाय, सडक़ पर रिक्शा खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने समय रहते किया मामला शांत, एक हिरासत में

आगरा| सडक़ पर रिक्शा खड़ा करने के विवाद में फिजा बिगडऩे से बच गई। ताजगंज थाना क्षेत्र में थाने के पास ही दो पक्षों के बीच विवाद और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद में एक समुदाय विशेष की ओर से तलवारें निकाल ली गईं। विवाद बढ़ता इससे पहले ही किसी ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के पप्पू चौधरी को हिरासत में लेकर मामला शांत करा दिया है।

घटना रविवार लगभग साढ़े 11 बजे की है। ताजगंज क्षेत्र में ताजगंज थाने के पास से होकर क्षेत्र बजाजा मोक्ष धाम के पूर्व प्रबंधक गिरीश चंद शर्मा निकल रहे थे। इसी दौरान मलको गली में उनका स्कूटर सडक़ पर खड़े रिक्शा के कारण फंस गया। उन्होंने रिक्शा हटाने को कहा तो रिक्शा चालक ने उसमें पप्पू चौधरी की बहन की शादी का सामान रखा होने की बात कहते हुए रिक्शा हटाने से मना कर दिया। यह बात बढ़ी तो दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान श्मशान घाट का पुजारी भूरा वहां पहुंच गया। उधर पप्पू चौधरी और उसके साथ कई लडक़े भी वहां जुट गए। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो फिर पप्पू चौधरी की ओर से तलवारें निकाल लाने की भी बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि समाज विशेष के लडक़ों ने गिरीश चंद शर्मा और भूरा को पीट दिया। माहौल और गरमाता इससे पहले ही किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराते हुए पप्पू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामला शांत हो गया।

Updated : 20 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top