Home > Archived > तमिलनाडु विधानसभा में पलनीसामी ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 122 वोट

तमिलनाडु विधानसभा में पलनीसामी ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 122 वोट

तमिलनाडु विधानसभा में पलनीसामी ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 122 वोट
X

चेन्नई| तमिलनाडु में 29 सालों बाद बहुमत परीक्षण हुआ। परीक्षण के दौरान पलनीसामी ने विश्वासमत हासिल किया। उनके समर्थन में 122 मत मिले। वहीं इससे पहले सदन में हाई वोल्टेज ड्रामा चला और स्पीकर ने डीएमके की गुप्त मतदान की मांग को खारिज करते हुए दो बार सदन स्थगित कर दी। इस दौरान हंगामा करते हुए डीएमके विधायकों ने स्पीकर के सामने वाली टेबल-कुर्सी तोड़ दी व माइक्रोफोन भी फेंक दिये।

डीएमके विधायकों ने हंगामे के दौरान सारी मर्यादाएं तोड़ दी। इन लोगों ने कुर्सियां तोड़ी, माइक तोड़े, कागज फाड़ दिये। इतना ही नहीं डीएमके के विधायक कु का सेल्वम तो विरोध में स्पीकर की कुर्सी पर जा बैठे। इस पूरे हाईवोल्टेज के दौरान हालत को संभालने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा। इस हंगामे के दौरान एक अधिकारी घायल हो गए जिन्हें फौरन अस्पताल में जाकर भर्ती कराया गया। इससे पहले डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष और विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने सवाल उठाया कि जब राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन दिए हैं तो इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई जा रही है। इसके बाद डीएमके विधायक ने बेंच पर खड़े होकर गुप्त मतदान कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे। बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस ने भी गुप्त मतदान की मांग की। इसके अलावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी गुप्त मतदान की मांग की। लेकिन स्पीकर ने इनकी मांग खारिज कर दी।

और पढ़े...

-अब भारत में बनेगा एप्पल का आईफोन

-एसर ने पेश किया एसर स्पीन3 लैपटॉप, जानें फीचर्स

-ऐसे लगाए मस्कारा ...

-हीरो ने पेश की नई स्प्लेंडर

-इन पेड़ और पौधों की जड़ो व फूलों से पाएं कई समस्या‍ओं से छुटकारा

-विवाह में आ रही है बाधा तो अपनाएं ये उपाय....

Updated : 18 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top