Home > Archived > ताजनगरी से पिछड़ी जातियों के 'उत्थान' अभियान की शुरूआत

ताजनगरी से पिछड़ी जातियों के 'उत्थान' अभियान की शुरूआत

आगरा। दो दिवसीय राष्ट्रीय पिछड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन कालिंदी विहार, बलदाऊ गार्डन में 18 व 19 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें अभिनेता राजपाल यादव, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, संदीप सिलास और आगरा में जन्में कवि, लेखक और फोटोग्राफर जैसी कई हस्तियां भाग लेंगी। सम्मेलन मराठा सेवा संघ एवं पिछड़ा अल्पसंख्यक फ्रंट द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।

गुरूवार को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने हेतु एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मराठा सेवा संग के प्रवक्ता अविनाश काकड़े व कार्यक्रम के सूत्रधार जितेन्द्र यादव ने बताया कि भारत में पिछड़ी जातियों व पिछड़े वर्ग की 62 प्रतिशत से अधिक आबादी है। लेकिन पिछड़ी जातियों को वो अधिकार व लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिनके वो हकदार हैं। सम्मेलन का उद्घाटन मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष कामाजी पवार व मार्गदर्शक आरुतोष खेरेकड़ करेंगे। सम्मेलन में पूरे भारत से लगभग 250 प्रतिनिध भाग लेंगे।

19 फरवरी को देपहर 3 बजे से पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज के उन प्रतिभावान व्यक्तित्व का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम में संयोजक तुलसीराम यादव, प्रतिभा सम्मान समारोह के संरक्षक व पूर्व शासकीय अधिवक्ता महेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष धर्मेश यादव (उपाध्यक्ष बार काउंसिल यूपी), टीकम सिंह कुशवाह, रामायण पटेल, विकास मौर्य, समी आगाई, एडवोकेट प्रदीप यादव, कुंदन सिंह लोधी, कैप्टन केशव देव, डॉ. श्री कृष्ण यादव, हरि सिंह यादव एडवोकेट, कार्यक्रम कोर्डिनेटर हरीश चिमटी मौजूद थे।

Updated : 17 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top