Home > Archived > सेना की भर्ती रैली 16 फरवरी से होगी शुरू

सेना की भर्ती रैली 16 फरवरी से होगी शुरू

सेना की भर्ती रैली 16 फरवरी से होगी शुरू
X

झुंझुनू। झुंझुनू- चूरू के युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए कार्यक्रम तय हो गया है। युवाओं को सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए चुड़ैला स्थित यूनिवर्सिटी खेल मैदान पर जोर आजमाइश करनी होगी। कार्यक्रम के अनुसार सेना भर्ती रैली 16 फरवरी को शुरू होगी। जो 25 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक दिसम्बर को खोल दी गई है। सेना में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी तीस जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा होने के बाद ही तहसील वार युवाओं की दौड़ का कार्यक्रम तय किया जाएगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को ई-मेल मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से मिलेगी।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल देवराज पात्रा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को तीस जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने होंगे। इसके लिए इच्छुक युवा को भारतीय थल सेना की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है। अभ्यर्थी एक ई-मेल आईडी से एक बार ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद युवाओं को दौड़ में शामिल होने के लिए सूचना ई-मेल/मोबाइल फोन पर मैसेज से ही मिलेगी।

Updated : 5 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top