Home > Archived > 1009 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले प्रणव ने छोड़ा क्रिकेट

1009 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले प्रणव ने छोड़ा क्रिकेट

1009 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले प्रणव ने छोड़ा क्रिकेट
X


मुंबई।
1009 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तूफान मचाने वाले मुंबई के प्रणव धनावड़े ने डिप्रेशन के चलते क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 15 साल की उम्र में प्रणव ने पिछले साल केसी गांधी स्कूल की तरफ से नाबाद 1009 रनों की पारी खेली थी। प्रणव बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे जिसके चलते वे डिप्रेशन का शिकार हुए और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। प्रणव के पिता प्रशांत ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पत्र लिखकर अपने बेटे को प्रदान की जा रही 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप बंद करने का अनुरोध किया। प्रणव को मुंबई की अंडर-16 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Updated : 30 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top