Home > Archived > खेल : 2017 में इन दिग्गजों ने लिया संन्यास

खेल : 2017 में इन दिग्गजों ने लिया संन्यास

खेल : 2017 में इन दिग्गजों ने लिया संन्यास
X

नई दिल्ली। 2017 अपने शानदार आगाज के साथ अब हमसे विदा लेने जा रहा है। 2017 खेल के लिए बहुत अच्छा साल रहा है। कई खिलाड़ियों ने इस साल रिकॉर्ड तोड़े है और कई खिताब जीत है। 2017 में कई खिलाड़ियों ने अपने करियर का अंत कर संन्यास का ऐलान भी किया है। जिनमें सबसे बड़ा नाम दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट का है। बोल्ट के अलावा ऐसे और भी कई दिग्गज खिलाड़ी है, जिनको उनके अद्धभुत खेल के कारण उनके फैंस उन्हें हमेशा याद रखेगे। तो आइए जानते इस वर्ष किन दिग्गजों नें अपने खेल से संन्यास लिया।

लगभग 10 साल तक ट्रैक पर अपनी बादशाहत कायम रखने वाले बोल्ट ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। बोल्ट 2008 में चर्चा में जब उन्होनें बीजिंग ओलंपिक में 100, 200 मीटर दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीत कर अपने नाम किया था। बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में तीन-तीन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने ज्यूरिख डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर का फाइनल जीतकर गोल्डन विदाई ली।

इस साल भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी क्रिकेट को अलविदा कहा। नेहरा ने 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला। आशीष नेहरा ने 1999 में पर्दापण किया था। नेहरा ने इस दौरान 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 157 विकेट दर्ज हैं।

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी फरवरी 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस पाकिस्तान विस्फोटक आॅलराउंडर ने 21 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद अतंत: संन्यास की घोषणा की, परन्तु आफरीदी इससे पहले भी कई बार संन्यास की घोषणा कर चुके है।

Updated : 28 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top