Home > Archived > नीट पीजी परीक्षा 2018 का 27 तक कर सकते हैं आवेदन

नीट पीजी परीक्षा 2018 का 27 तक कर सकते हैं आवेदन

नीट पीजी परीक्षा 2018 का 27 तक कर सकते हैं आवेदन
X

देहरादून। अगर आप एमबीबीएस के बाद अब एमडी-एमएस की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा, 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। इसके अलावा एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी अनिवार्य है।

एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए केवल नीट-पीजी ही प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा देश भर के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 27/01/2017

परीक्षा की तिथि - 07/01/2018

परीक्षा परिणाम - 31/01/2018

परीक्षा शुल्क
एससी-एसटी व दिव्यांग: 2750 रुपये।
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग: 3750 रुपये।

नीट-पीजी में नहीं ये संस्थान
-अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
-स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़
-जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज बंगलुरू
-श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनन्तपुरम

ऑनलाइन करें आवेदन
www.nbe.edu.in

Updated : 9 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top