Home > Archived > हिमाचल विधानसभा में मतदान के एग्जिट पोल पर रोक

हिमाचल विधानसभा में मतदान के एग्जिट पोल पर रोक

हिमाचल विधानसभा में मतदान के एग्जिट पोल पर रोक
X

शिमला। हिमाचल में 09 नवम्बर को मतदान के बाद कोई एग्जिट पोल नहीं आएगा। अब यह एग्जिट पोल गुजरात विधानसभा के चुनाव के बाद 14 दिसंबर को ही आ पाएगा।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद और मतगणना से पूर्व 14 दिसम्बर तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं हो सकेगा। उन्होंने इस दौरान होने वाले किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। हिमाचल के साथ गुजरात में भी इस तरह की पाबंदी रहेगी। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी हो गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नवंबर को रात आठ बजे के बाद से 14 दिसंबर शाम छह बजे तक एग्जिट पोल पर पाबंदी रहेगी। कोई भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यह नहीं छाप सकता है।

Updated : 8 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top