Home > Archived > सेना में 10 जनवरी से होगी खुली भर्ती

सेना में 10 जनवरी से होगी खुली भर्ती

सेना में 10 जनवरी से होगी खुली भर्ती
X

-सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार के युवा ले सकेंगे भाग
हिसार। हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से सेना में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा के युवा भाग ले सकेंगे।

मंगलवार को हिसार भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार में 10 से 20 जनवरी तक सेना में सैनिक(सामान्य ड्यूटी), सैनिक(लिपिक/स्टोर कीपर/ तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड मैन व जेसीओ श्रेणी के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इस सेना भर्ती में भाग लेना चाहता है, उसे अपना नाम वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डोट ज्वाइनइंडियनआर्मी डोट एनआईसी डोट इन पर पंजीकृत करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पंजीकरण करते समय स्वयं का नाम, माता का नाम, अपनी जन्म तिथि, मैट्रिक प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या के ब्यौरे के साथ-साथ स्वयं का ईमेल आईडी व मोबाइल नम्बर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ उसे राज्य, जिला व तहसील की जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा 10 से 20केबी पासपोर्ट फोटो व 5 से 10केबी के हस्ताक्षर का स्केन फोटो भी अपलोड करना होगा। इसी प्रकार पद के अनुसार दसवीं या अन्य उच्च शिक्षा में प्राप्त अंकों का ब्यौरा भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना पंजीकरण ध्यानपूर्वक करें, ताकि किसी प्रकार की गलती की कोई संभावना ना रहे। प्रोफाइल में हुई गलती के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेवार होगा।

उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवार को भर्ती के समय अपने साथ मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवार पंजीकृत आवेदन के साथ-साथ मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी अनिवार्य हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ये चारों प्रमाण पत्र 6 माह के भीतर बनवाए गए हों। इसके अलावा खिलाड़ी मूल प्रमाण पत्र के साथ निदेशक हरियाणा युवा मामले विभाग का ग्रेडेसन सर्टिफिकेट साथ लाएं। सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने साथ संबंध प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूलप्रति साथ लेकर आएं। इसके अलावा 16 रंगीन पासपोर्ट फोटो, जिस पर नाम, जन्म तिथि छपी हो। सिख उम्मेदवारों की फोटो पगड़ी व पटके के साथ हो।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना नाम पंजीकरण करते समय अपने आधार कार्ड का नम्बर अवश्य अंकित करें, क्योंकि बिना आधार नम्बर के आवेदन को अस्वीकृत किया जाएगा। उम्मीदवार भर्ती रैली के समय दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ-साथ एक-एक फोटो प्रति जो प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, आवश्य साथ लेकर आएं।

Updated : 7 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top