Home > Archived > स्कूलों में अब यस सर की जगह जय हिन्द सर

स्कूलों में अब यस सर की जगह जय हिन्द सर

स्कूलों में अब यस सर की जगह जय हिन्द सर
X

भोपाल। प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खण्डवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। शाह ने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है। मेजर जनरल ए.के. सपरा ने एनसीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नमामि देवि नर्मदे अभियान में एनसीसी कैडेटों ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। श्री सपरा ने बताया कि 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट श्री अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है। इस दौरान कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Updated : 28 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top