Home > Archived > ये उपाय करने से घर में जल्द बजेगी शादी की शहनाई

ये उपाय करने से घर में जल्द बजेगी शादी की शहनाई

ये उपाय करने से घर में जल्द बजेगी शादी की शहनाई
X

स्वदेश वेब डेस्क। शादी की उम्र है और कई कारणों की वजह से शादी नहीं हो पा रही है तो हो सकता है कि आप वास्तुदोष के साए में हों। अगर इस दोष का हल कर दिया जाए तो आपकी जल्द ही शादी हो जाएगी। बस आपको अपने में घर में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। तो आप कुछ उपाय अपनाकर ऐसे दोष का निवारण कर सकते हैं।

-जिन कमरों में एक से अधिक दरवाजे हों उस कमरे में विवाह योग्य युवक/युवतियों को सोना चाहिए। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों में नहीं सोना चाहिए।

-आपके कमरों का रंग डार्क यानी गहरा नहीं होना चाहिए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी होना शुभ होता है।

-वास्तु विज्ञान के अनुसार विवाह योग्य कुंवारे युवक/युवतियों को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। इससे विवाह में बाधा आती है। माना जाता है कि इससे अच्छे रिश्ते नहीं आते हैं। आपको अपना बिस्तर इस तरह रखना चाहिए ताकि सोते समय पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो।

-सोने के इस नियम की अनदेखी से बचना चाहिए। ऐसी जगह पर नहीं सोएं जहां बीम लटका हुआ दिखाई दे।

-आपका कमरा हवादार और रौशनी भरा होना चाहिए, जिससे कमरे में पॉजीटिव ऊर्जा आ सके।

-घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है। रोज केले के पौधे को पानी देने से दोष का निवारण हो जाएगा।

-पूरे चांद की रात में एक बाल्टी भरकर पानी छत पर रखें और विवाह के लिए तैयार युवतियां उस पानी से नहाएं तो अच्छे रिश्तों की भरमार होगी। वहीं अगर युवक अपने घर में डबल स्माइली वाली चाइनीज हैंगर घर में टांगे तो उनको सुन्दर सुशील कन्या मिल सकती है।

Updated : 22 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top