Home > Archived > तीन सालों से भूखी है ये लड़की

तीन सालों से भूखी है ये लड़की

तीन सालों से भूखी है ये लड़की
X

इंग्लैंड/नई दिल्ली। इंग्लैंड की 18 साल की यलीना करीब 3 सालों खाना नहीं खा रही हैं। वे जब 15 साल की थीं तब उन्हें शरीर में एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम नामक बीमारी के होने का पता चला। दुनिया की इस सबसे रेयर बीमारी की वजह से यलीना खाने का एक दाना भी नहीं खा सकती हैं। तो फिर कैसे हैं जिंदा। एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम ऐसा जेनेटिक डिसॉर्डर है जिसमें बॉडी के कनेक्टिव टिशु प्रभावित होते हैं। इसी वजह से यलीना का पेट और आंत के हिस्से किसी भी तरह से खाने का नहीं पचा सकते।

ऐसे रहती हैं जिंदा : यलीना की बॉडी में जरूरी न्यूट्रीशन पहुंचाने के लिए नसों के द्वारा उनके दिल में सप्लीमेंट डाले जाते हैं। इसके बाद उनका दिल शरीर के जरूरी हिस्सों में ये न्यूट्रीशन पहुंचाता है। हाल ही में यलीना को अपने 18वें बर्थडे पर फेवरेट डिशेज का स्वाद लेने का मौका मिला। वे ये डिशेज खां नहीं सकती थीं इसलिए स्वाद के लिए उन्होंने इसे मुंह में रखा और फिर बाहर कर दिया।

Updated : 13 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top