Home > Archived > एम्स, नीट, जी जैसी राष्ट्रीयस्तर की परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग

एम्स, नीट, जी जैसी राष्ट्रीयस्तर की परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग

एम्स, नीट, जी जैसी राष्ट्रीयस्तर की परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग
X

कटनी। जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्माण कोचिंग का विस्तार करते हुये पीएससी की तैयारियों के साथ ही अब एक नया नवाचार किया जा रहा है। इस पहल के तहत जिले की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिला प्रशासन मेडिकल और इंजीनियरिंग की नि:शुल्क कोचिंग मुहैया कराने जा रहा है। इसके लिये विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित कर किया जा चुका है। कोचिंग प्रारंभ करने की तैयारियां कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में पूर्ण हो चुकी हैं।
इस कोचिंग की शुरुआत मंगलवार को शाम 4.30 बजे से होगी। चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग माधव नगर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्धारित प्रोफेशनल्स कोचिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा दी जायेगी। कोचिंग के लिये प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को एम्स, नीट, जी जैसी राष्ट्रीयस्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी।

Updated : 3 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top