Home > Archived > बालों में कौन सा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए, पढ़िए पूरी खबर

बालों में कौन सा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए, पढ़िए पूरी खबर

बालों में कौन सा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए, पढ़िए पूरी खबर
X

स्वदेश वेब डेस्क। महिलाओं की खूबसूरती उसके काले घने बालों से दिखती है। इसके लिए वे कई तरहे के महंगे हेयर शैम्पू का उपयोग करती है। बालों में शैम्पू करना भी एक तकनीक है आपके बालों को कौन सा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए? कौन कौन से केमिकल और तत्व शामिल होने चाहिए। पीएच लेवल के लिए कौन सा शैम्पू सही है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही शैम्पू का उपयोग करना चाहिए, जिससे बालों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी और बाल भी सुन्दर दिखने लगेंगे। तो आइये जानते है किस प्रकार के शैम्पू उपयोग करना चाहिए

-रूखे बाल में ऐसा शैंपू यूज करें जिसमें मॉस्चराइजर हो ताकि बालों में नमी लंबे समय तक बनी रहे, साथ ही आप बाल ज्यादा ड्राई है तो आपके लिए नारियल तेल बेस्ट रहेगा।


- आपके बाल अगर ऑयली है तो ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो खासतौर पर ऑयली हेयर के लिए बना हो साथ ही मॉस्चराइजर और कंडीशनर वाले शैंपू से परहेज करें।

-अगर आपके बाल कर्ली है तो आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करे जो केमिकली ट्रीटेड हो और रूखे बालों के लिए ख़ास तौर पर बना हो।

-बालों में ज्यादा डैंड्रफ है तो आप डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों को ऐसे शैम्पू से धोये जिसमे केटोकोनाजोल, जिंक पिरिथिओन और सेलेनियम केमिकल शामिल हों।

Updated : 29 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top