Home > Archived > भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में निकली भर्ती

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में निकली भर्ती

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में निकली भर्ती
X

स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ने रजिस्ट्रार, इंजीनियर, असिस्टेंट, ऑफिसर एवं तकनीशियन अन्य विभिन्न पदों के लिए रोजगार निकला है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

पदों की संख्या - 10 पद

पदों का नाम -
1 असिस्टेंट रजिस्ट्रार - राजभाषा - हिंदी ऑफिसर
2 असिस्टेंट रजिस्ट्रार
3 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
4 जूनियर इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल
5 ऑफिस असिस्टेंट - एमएस
6 जूनियर असिस्टेंट - एमएस
7 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर
8 साइंटिफिक असिस्टेंट
9 लेबोरेटरी तकनीशियन

शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री + 1-6 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य।
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 40 (पोस्ट - 1,2) / 35 (पोस्ट - 3,4,8) / 30 (पोस्ट - 5,6,9) / 55 (पोस्ट - 7) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

नौकरी का चयन - स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

वेतनमान -
पोस्ट 1,2 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 4,8 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5,9 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 6 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 7 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे

आवेदन की फीस - सामान्य वर्ग के लिए 50, निःशुल्क (अनुसूचित जाति की पुरुष और महिला/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी) /- रहेगी। आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है।

अंतिम तिथि एवं समय - 30/11/2017 को शाम 05:00 PM तक

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है। वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ Clickकरें।

Updated : 26 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top