Home > Archived > हांगकांग के तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का स्टेचू

हांगकांग के तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का स्टेचू

हांगकांग के तुसाद म्यूजियम में लगेगा वरुण धवन का स्टेचू
X

मुंबई। हांगकांग के विश्व प्रसिद्ध तुसादे म्यूजियम में अब वरुण धवन भी शामिल होने जा रहे हैं। खबर मिली है कि वहां जल्दी ही वरुण धवन का मोम का पुतला लगाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इस म्यूजियम में दुनिया भर की जिन हस्तियों के पुतले हैं, उनमें वरुण सबसे युवा बताए जा रहे हैं। भारत की बात करें, तो यहां वरुण से पहले अमिताभ बच्चन, महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले लगाए जा चुके हैं, जबकि लंदन वाले म्यूजियम में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और सलमान खान सहित कई हस्तियों के पुतले लगे हैं। हाल ही में म्यूजियम की टीम ने मुंबई आकर वरुण धवन का पुतला लगाने का काम शुरु किया।

इसके लिए वरुण के शरीर का नाप-तोल हो चुका है। वरुण ने इस म्यूजियम में अपना पुतला लगाए जाने की खबर पर कहा कि वे इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं। अनुमान है कि इस साल के अंत तक वरुण का पुतला वहां लग जाएगा। वरुण इन दिनों अपनी पिछली फिल्म जुड़वां 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म ने सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इस साल मार्च में रिलीज हुई वरुण की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां को भी सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार मिला था।

Updated : 16 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top