Home > Archived > तीन मंजिला इमारत में आग लगने से ढही, सात लोगों की मौत

तीन मंजिला इमारत में आग लगने से ढही, सात लोगों की मौत

तीन मंजिला इमारत में आग लगने से ढही, सात लोगों की मौत
X

बेंगलुरु। गुन्डप्पा के रिहायशी इलाके में सोमवार सुबह गैस लीक और फायर होने के कारण एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई, और मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ. उन्होंने बताया कि धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी और 20 साल पुरानी इमारत देखते-देखते मलबे में तब्दील हो गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान सरवना (44), अश्वनि (22) मासूम संजना के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। उन दाेनों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री आर रामलिंगारेड्डी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा किए गए राहत कार्यों का जायजा लिया। वहीं फायर ब्रिगेड की कम से कम 40 गाड़ियां और एनडीआरएफ के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे रहे। पुलिस ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिये मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारियों के ऊपर मलबा गिर जाने के कारण वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

Updated : 16 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top