Home > Archived > पुस्तकों से बड़ा इस संसार में कोई भी मित्र नहीं

पुस्तकों से बड़ा इस संसार में कोई भी मित्र नहीं

पुस्तकों से बड़ा इस संसार में कोई भी मित्र नहीं
X

ग्वालियर। पुस्तकों से बड़ा इस संसार में कोई भी मित्र नहीं होता। इसीलिए छात्रों को ज्यादा समय लाईब्रेरी में पुस्तको के साथ बिताना चाहिए। किसी भी समाज एवं देश की उन्नति तब तक नहीं हो सकती जब तक वहां का युवा शिक्षित न हो।

यह बात व्ही.आई.एस.एम. गु्रप आॅफ स्ट्डीज के चैयरमेन डॉ. सुनील राठौर ने रविवार को कॉलेज परिसर में विजयाराजे इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड मैनेजमेंट के छात्रों के लिए आयोजित इंट्रो पार्टी के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्त्ुति दी गई।

बी.बी.ए. के विशाल गोस्वामी को मि. फ्रेशर का ताज मिला, वहीं बी.एस.सी. (गणित) की मनु कुशवाह ने मिस. फ्रेशर का ताज जीता। इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्य प्रो.वी.डी. चौरसिया, डॉ. आशा मुकुलजाना (डायरेक्टर रिसर्च एण्ड डवलपमेंट), जोत शर्मा (उप प्राचार्या) सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

Updated : 16 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top