Home > Archived > ई-कॉमर्स कंपनियों में आई नौकरियों की बहार

ई-कॉमर्स कंपनियों में आई नौकरियों की बहार

ई-कॉमर्स कंपनियों में आई नौकरियों की बहार
X


मुंबई।
हर साल दिवाली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां की सेल्स काफी बढ़ जाती है और ऐसे में युवाओं को ना केवल टेंपररी जॉब मिल जाती है, बल्कि उम्मीद से अधिक पैसे भी। दिवाली में ई-रिटेल बूम से टेंपररी जॉब्स में बढ़ोतरी हुई है और शारिरीक परिश्रम करने वाले कर्मचारियों को पारिश्रमिक भी अच्छा मिल रहा है। इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक फ्लिपकार्ट (बिग बिलयन डे), ऐमजॉन (ग्रेट इंडियन फेस्टिवल) और स्नैपडील (अनबॉक्स दिवाली) के ताजा शॉपिंग आॅफर्स से ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल्स में 9,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है जोकि पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी अधिक है।

ऐसे आंकड़ों को देखकर रिक्रूटमेंट एजेंसियां उत्साहित हैं। एंट्री लेवल जॉब्स के लिए एचआर पोर्टल आसानजॉब्स के सीईओ और को-फाउंडर दिनेश गोइल इस समय मुंबई में 5 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। दिनेश कहते हैं, 'साल के इस समय डिलिवरी बॉयज की मांग काफी बढ़ जाती है। कंपनियां इन्हें ओवरटाइम, जॉइनिंग बोनस और एग्जिट बोनस से लुभाने की कोशिश करती हैं।' दिनेश का कारोबार साल बीतने के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले ऐसे कर्मचारियों के लिए वे फील्ड ऐक्टिविटीज पर निर्भर करते थे और कॉलेजों में जाकर रिक्रूटमेंट करते थे। अब वे रेफरल प्रोग्राम चलाते हैं। दिनेश के मुताबिक इस सीजन जॉब ऐप्लिकेशन में 250-300% की वृद्धि हुई है।

Updated : 10 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top