Home > Archived > लधेड़ी अस्पताल में नहीं मिला एक भी चिकित्सक

लधेड़ी अस्पताल में नहीं मिला एक भी चिकित्सक

लधेड़ी अस्पताल में नहीं मिला एक भी चिकित्सक
X


ग्वालियर|
लधेड़ी अस्पताल एवं प्रसूति गृह में प्रसव सुविधा शुरू न करने और चिकित्सकों के समय पर न आने की लगातार मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन ने लधेड़ी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान वहां एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। इस पर अधिकारी द्वय ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस जारी करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जादौन और सिविल सर्जन डॉ. डी.डी. शर्मा गुरुवार को सुबह नौ बजे लधेड़ी अस्पताल पहुंचे तो वहां एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। सभी चिकित्सक सुबह 9.30 बजे अस्पताल पहुंचे।

इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जादौन ने डॉ. पायल निगोटिया, डॉ. रेणु चौहान, डॉ. जितेन्द्र निगोटिया एवं डॉ. ए.एम. शुक्ला को नोटिस जारी करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. शर्मा को दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द प्रसव सुविधा शुरू करने के निर्देश भी दिए।

Updated : 20 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top