Home > Archived > कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए: कनिका

कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए: कनिका

कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए: कनिका
X


मुंबई।
गायिका कनिका कपूर का कहना है कि कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। कनिका ने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के साथ एक संगीत-समारोह में हिस्सा लिया था। इन दोनों ने पिछले वर्ष नवंबर में लंदन में प्रस्तुति दी थी।

कनिका ने कहा, ’ मेरा मानना है कि प्रत्येक कलाकार को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें निशाना बनाना उचित नहीं है और हम अन्य लोगों की तरह सिर्फ अपना काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि वह अपने देश का सम्मान करती हैं। कनिका आतिफ की गायिकी से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी आवाज स्वाभाविक है और वह बहुत अच्छे गायक हैं।’’

उन्होंने कहा ‘‘मैं प्रत्येक प्रस्तुति के पहले थोड़ी बहुत घबरा जाती हूं। मैं हर संगीत कार्यक्रम को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हूं। मैं इस बात को लेकर पहले ही योजना बना लेती हूं कि मैं प्रस्तुति के लिए क्या अलग कर सकती हूं। लेकिन साथ ही मैं दर्शकों से उर्जा प्राप्त करती हूं और यह मुझे उत्साहित रखता है।’’

Updated : 10 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top