Home > Archived > त्यौहारी सीजन में बस ऑपरेटर्स को 50 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की अनुमति

त्यौहारी सीजन में बस ऑपरेटर्स को 50 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की अनुमति

इंदौर। कलेक्टर पी नरहरि ने त्यौहार के सीजन में बस किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की बस ऑपरेटरों को अनुमति प्रदान कर दी है।

इंदौर शहर से प्रायवेट बस संचालकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के बसों का संचालन कई अंतर्राज्यीय मार्गों जैसे इंदौर से पुणे, मुम्बई, नागपुर, कोटा, अहमदाबाद, सूरत इत्यादि पर किया जाता है। आम जनता से लगातार मिल रही शिकायत कि बस संचालकों द्वारा उक्त मार्गों पर चलने वाली बसों में त्यौहारों के समय पर सामान्य से बहुत अधिक किराया वसूल किया जाता है जिससे आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

समिति के द्वारा बस संचालकों से वर्तमान व प्रस्तावित ऊपरी सीमा के सुझाव आमंत्रित किए गए। बस संचालकों द्वारा मल्टीएक्सेल स्लीपर बसों में वर्तमान किराया 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर एवं प्रस्तावित ऊपरी सीमा 5 रुपये प्रति किलोमीटर सामान्य एसी बसों में वर्तमान किराया 1.75 प्रति किलोमीटर एवं प्रस्तावित ऊपरी सीमा 3.50 प्रति किलोमीटर साधारण नॉन एसी बसों में वर्तमान किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर ऊपरी सीमा 2 रुपये प्रति किलोमीटर प्रस्तावित किया गया है।

Updated : 15 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top