Home > Archived > कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी
X

कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

जम्मू| कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से पांच अगस्त तक बंद के आह्वान और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन ने कश्मीर घाटी के कईं हिस्सें में आज भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रखा हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी है, जबकि श्रीनगर, बड़गाम, कुपवाड़ा और बारामूला में प्रशासनिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाये गये हैं। प्रतिबंध के बावजूद श्रीनगर के बाहरी हिस्सों में कुछ निजी वाहन सड़कों पर चल रहे हैं। श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी और सार्वजनिक वाहनों की भी आवाजाही जारी है।

अलगाववादियों ने लोगों को शाम छह बजे के बाद सामान्य गतिविधियां शुरू करने को कहा है। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता अभी नजरबंद व हिरासत में हैं। बताते चलें कि आतंकी तथा हिज्ब कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भडके हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 55 लोग मारे जा चुके हैं तथा 3200 से ज्यादा लोग अब तक घायल हुए हैं।

Updated : 1 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top