Home > Archived > तीन माह में पेट्रोल दस और डीजल नौ रुपए महंगा

तीन माह में पेट्रोल दस और डीजल नौ रुपए महंगा

तीन माह में पेट्रोल दस और डीजल नौ रुपए महंगा

ग्वालियर। महंगाई की मार से लोग परेशान हैं। लोगों खाद्य पदार्थों के बाद अब पेट्रोल और डीजल पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है। स्थिति यह है कि तीन माह के अंदर बाजार में पेट्रोल के दाम दस और डीजल के नौ रुपए तक बढ़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव बढऩे और डॉलर के ऊपर-नीचे होने की वजह से पेट्रोल और डीजल में महंगाई देखने को मिल रही है। वहीं तेल कम्पनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति के आधार पर हर पन्द्रह दिन में पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम माह की पन्द्रह और तीस तारीख को घटते-बढ़ते हैं।

वैट से पड़ता है अधिक असर

अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वेट अधिक लगता है। इस कारण अन्य प्रदेशों की अपेक्षा यहां दाम अधिक रहते हैं। पेट्रोल और डीजल में वृद्धि होने के कारण अधिकतर वस्तुओं के दाम स्वत: ही बढ़ जाते हैं। जिसका सीधा-सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है।
78 रुपए भी बिक चुका है पेट्रोल:- वर्ष 2014 के जुलाई माह में पेट्रोल 78.10 रुपए और डीजल 63.61 रुपए के भाव पर भी बिक चुका है।

2016 में पेट्रोल और डीजल के भाव लीटर रुपए में

समय पेट्रोल डीजल
एक मार्च 61.82 51.81
17 मार्च 65.00 53.80
31 मार्च 67.10 ——
15 अप्रैल 66.51 53.46
एक मई 67.61 56.65
16 मई 68.8 58.04
एक जून 71.23 60.34

Updated : 4 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top