Home > Archived > तेज आंधी-बारिश में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

तेज आंधी-बारिश में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

तेज आंधी-बारिश में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को आई तेज आंधी और बारिश के बाद एक ओर जहां मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। वहीं दूसरी ओर इस आपदा में मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत भी हो गई। वहीं, उड़ानों पर भी खराब मौसम की मार पड़ी है। खराब मौसम के चलते रविवार देर रात करीब 27 उड़ानें देर से चली।

इस तरह के मौस म के कारण कनार्टक से दिल्ली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली में न उतर पाने के कारण उन्हें जयपुर जाना पड़ा। तेज आंधी के कारण राजधानी में कई जगह पेड़ और दीवारों के गिरने की खबरें आईं हैं। मोतियाखान इलाके में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। वहीं, चांदनी चौक में पोस्ट ऑफिस की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया और सुबह तेज बारिश भी हुई।

दिल्ली में आंधी और बारिश से सोमवार को पारा लुढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। आर्द्रता 78 प्रतिशत होने के साथ हवा की गति 24 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दर्ज की गई।

Updated : 30 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top