Home > Archived > अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स

अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स

अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स
X

अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशा हैं तो अपनाएं ये टिप्स



मार्केटिंग कंपनियां या इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट्स आपको अपना प्रॉडक्ट या सर्विस बेचने के लिए बार-बार फोन करते हैं और आप न चाहते हुए भी ऐसी कॉल्स को रिसीव करते रहते हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड का स्मार्टफोन है, तो आप उन फोन नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे ऐसी अनचाहे कॉल्स आपको लगातार आती रहती हैं। उसके बाद बार-बार आने वाले अनचाहे कॉल्स की परेशानी से आप काफी हद तक बच जाएंगे..


1. अपने सैमसंग या एमआई एंड्रॉइड स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टेलीफोन (Telephone) आइकन पर क्लिक करें।

2. अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर रिसेंट नंबर्स की लिस्ट खुल जाएगी। जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी डिटेल खोलिए।

​3. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर वह नंबर लिखा होगा औऱ स्क्रीन के टॉप या बॉटम पर थ्री डॉट्स का आइकन होगा औऱ More लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।

4. अब एड टू ब्लॉक (Add to block) लिखा आएगा, उस पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ब्लॉक दिस नंबर (Block this number) लिखा आएगा। इसमें आपके सामने कैंसल (Cancel) या ओके (OK) ऑप्शन लिखा आएगा। ओके क्लिक करने पर वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा औऱ फिर उस नंबर से आपको दोबारा कॉल नहीं आएगा।

Updated : 23 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top