Home > Archived > तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में किया प्रवेश, मुख्य मजार के गेट से ही लौटीं

तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में किया प्रवेश, मुख्य मजार के गेट से ही लौटीं

तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में किया प्रवेश, मुख्य मजार के गेट से ही लौटीं
X

तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में किया प्रवेश, मुख्य मजार के गेट से ही लौटीं

मुंबई। भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने आज गुरूवार सुबह मुंबई की हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर मत्था टेका। तृप्ति देसाई पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच हाजी अली की दरगाह पहुंची। उनके दरगाह में प्रवेश करने के बाद पुलिस और लोकल लोगों के बीच कहासुनी और झडप भी हुई। गौरतलब है कि इससे पहले तृप्ति देसाई दो बार हाजी अली दरगाह में घुसने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया था।

बाहर आकर तृप्ति ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए दरवाजे खोलने की दुआ मांगी है। साथ ही तृप्ति ने कहा कि मैं वहां तक गई जहां पहले महिलाओं को जाने की अनुमति थी।

कुछ दिनों पहले तृप्ति देसाई ने इस बात का एलान किया था कि वो बिना किसी को जानकारी दिए दरगाह में प्रवेश करेंगी। इस पर आज सुबह तृप्ति ने आखिरकार दरगाह में प्रवेश कर ही लिया और मत्था भी टेका। हालांकि वह मजार समेत उन जगहों पर नहीं गईं जहां जाने की हाजी अली ट्रस्ट ने इजाज़त नहीं दी है। तृप्ति देसाई को दरगाह से बाहर पुलिस सुरक्षा में निकाला गया जिसके बाद पुलिस अपने साथ उन्हें लेकर गई।

ज्ञातव्य है कि तृप्ति देसाई के हाजी अली में प्रवेश के फैसले पर कई दलों और धर्मगुरुओं ने विरोध किया था। साथ ही तृप्ति के लिए कहा गया था कि अगर उसने दरगाह में घुसने की कोशिश की तो उन्हें चप्पलों से पीटा जाएगा।

Updated : 12 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top