Home > Archived > ताइवान में 58 तीव्रता का भूकंप

ताइवान में 58 तीव्रता का भूकंप

ताइवान में 58 तीव्रता का भूकंप

ताइपे। ताइवान में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार ताइवान की यीलान काउंटी से 19.7 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में सुबह 11.17 बजे आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 17.5 किलोमीटर की गहराई में था।

मौसम विभाग के हवाले से बताया गया कि यीलान काउंटी में भूकंप की तीव्रता सर्वाधिक रही। यहाँ इसकी तीव्रता 6 दर्ज की गई, जबकि यीलान शहर, न्यू ताइपे के वुफेंगशान, हुआलिएन हेपिंग, ताओयुआन और सिन्चु काउंटी के जुडोंग टाउनशिप में भूकंप की तीव्रता चार दर्ज की गई।

ताइपे में भूकंप की तीव्रता तीन दर्ज की गई। भूकंप की वजह से फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Updated : 12 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top