Home > Archived > डेरेन सैमी के नाम पर रखा गया क्रिकेट स्टेडियम का नाम

डेरेन सैमी के नाम पर रखा गया क्रिकेट स्टेडियम का नाम

डेरेन सैमी के नाम पर रखा गया क्रिकेट स्टेडियम का नाम
X

डेरेन सैमी के नाम पर रखा गया क्रिकेट स्टेडियम का नाम

सेंट लूसिया। सेंट लूसिया में एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी के नाम पर रखा गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डबल्यूआईसीबी) ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री केनी डी एंथनी ने टीम की स्वदेश वापसी पर यह अनोखा सम्मान दिया।

ब्यूसेजर क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाने वाले स्टेडियम का नामकरण अब डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट ग्राउंड के रुप में हो गया है। इसकी एक दीर्घा सेंट लूसिया के ही एक अन्य खिलाड़ी जानसन चार्ल्स के नाम होगी जो टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने कप्तान डैरेन सैमी के नेतृत्व में इंग्लैंड को हराकर टी-20 विश्वकप खिताब जीता था। बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड टीम के कप्तान डेरेन सैमी और सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स को इस सम्मान के लिये बधाई देता है।’ वेस्टइंडीज ने 2012 में जब टी20 विश्व कप जीता था, तब भी सैमी ही कप्तान थे।

Updated : 6 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top