Home > Archived > अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें विद्यार्थी: डॉ. अशोक

अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें विद्यार्थी: डॉ. अशोक

गवर्मेन्ट जॉब काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर। विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही अपना लक्ष्य तैयार करना चाहिए। अन्यों की तरह किसी विषय के पीछे भेड़ चाल नहीं चलना चाहिए। शासकीय अथवा प्राइवेट नौकरियों के पीछे ही नहीं दौड़ऩा चाहिए। यह विचार रविवार को प्रोफेसर डॉ. अशोक जैन ने जैन धर्मशाला चिक संतर मुरार में जैन युवा सेवा मंडल द्वारा गवर्मेन्ट जॉब काउंसलिंग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के.एल. जैन उपस्थित थे। इस मौके पर मंच पर डॉ. आरसी जैन, एलके जैन, प्रो. विनोद जैन ने जैन समाज के 150 छात्र-छात्रओं को गवर्मेन्ट जॉब काउंसलिंग कार्यशाला को संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिओं द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वालित कर किया गया। इस अवसर पर संयोजक मनोज जैन, अध्यक्ष नवीन जैन, सचिव पारस जैन, आशीष जैन, सचिन जैन, मनोज जैन, प्रतीक जैन, ईलू जैन, अंकित जैन, आनंद जैन, अंशुल जैन, सौरभ जैन, विनय जैन, जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहिता जैन ने एवं आभार पारस जैन ने व्यक्त किया।

Updated : 7 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top