Home > Archived > तीन दिन और बंद रहेगा सराफा बाजार

तीन दिन और बंद रहेगा सराफा बाजार

शुक्रवार को स्वर्ण कारोबारियों ने निकाली रैली,30 से 40 करोड़ के नुकसान की संभावना

ग्वालियर। केन्द्र सरकार द्वारा ज्वेलरी पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) लगाए जाने को लेकर सराफा कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मांग पूरी नहीं होने पर सराफा कारोबारियों ने तीन दिन और कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। अब सराफा बाजार आगामी सात मार्च तक बंद रहेगा। इसी क्रम में शहर के सराफा व्यापारियों ने शुक्रवार को एक रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश डॉ. संजय गोयल को ज्ञापन सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि एक्साइज ड्यूटी को लेकर सराफा बाजार दो मार्च बुधवार से शुक्रवार तक के लिए बंद था। लेकिन सरकार द्वारा सराफा कारोबारियों की मांग नहीं माने जाने के कारण इस बंद को आगामी तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। सराफा बाजार में प्रतिदिन के अनुसार 5 से 7 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। सात मार्च तक सराफा बाजार बंद रहने के कारण 30 से 40 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं विवाह समारोहों का समय होने के कारण सराफा बाजार लगातार बंद रहने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Updated : 5 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top