Home > Archived > इंस्टाग्राम पर अब 60 सेकंड तक के वीडियो हो सकेंगे अपलोड

इंस्टाग्राम पर अब 60 सेकंड तक के वीडियो हो सकेंगे अपलोड

इंस्टाग्राम पर अब 60 सेकंड तक के वीडियो हो सकेंगे अपलोड
X

इंस्टाग्राम पर अब 60 सेकंड तक के वीडियो हो सकेंगे अपलोड



सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने अपने ऐप के वीडियो पोस्ट सेगमेंट में बड़ा बदलाव किया है। अबतक यूजर इंस्टाग्राम पर 15 सेकंड तक के वीडियो पोस्ट करते थे, लेकिन वीडियो सेक्शन में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी ने इसके समय को 60 सेकंड तक करने का फैसला किया है।

इंस्टाग्राम के मुताबिक,

कंपनी ने 6 महीनों में अपने वीडियो सेक्शन में करीब 40 फीसदी तक की ग्रोथ दर्ज की जिसको देखते हुए कंपनी ने अपने वीडियो के साइज को 15 सेकंड से बढाकर 60 सेकंड (एक मिनट) तक करने की घोषणा की है।

अपलोड किये गए वीडियो के काउंट्स को भी इसमें देखा जा सकेगा जिससे यह जानना आसान होगा की किसी वीडियो को कितने बार देखा गया है।

***

इन वजहों से सेमीफाइनल में कल हार सकती है टीम इंडिया!

Updated : 30 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top