Home > Archived > होली का त्योहार धूमधाम से मनाया

होली का त्योहार धूमधाम से मनाया

मऊरानीपुर। रंगों का त्यौहार होली क्षेत्र भर में परम्परा का निर्वाहन करते हुये हर्षोल्लास, श्रृद्घा से मनाया गया। आज न छोडगें बस हम...., भीगें चुनर वाली....., होली पर दिल-मिल... जैसे तरानों पर हुरयारे गुरूवार व शुक्रवार को खूब झूमे। रंग के साथ जाम झलके, और कहीं भांग भी घूटी। छोटे से लेकर बडे तक होली के रंग में रंगे नजर आये। सुबह से शुरू होली खेलने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। जैसे, जैसे सूरज की किरणें तेज हुयीं, वैसे, वैसे रंगों का रंग और गाढा होता गया।

कहीं गुलाल उडे, तो कहीं पिचकारियों से बच्चों ने खूब होली खेली। हुरयारों की टोलियां ढोल, नगाडों के साथ गली, कूचों में घंूमी। हर तरफ मस्ती का आलम दिखा। महिलाऐं भी किसी से पीछे नहीं रही, गली कूचों के साथ, साथ शहर की सडकें भी रंग बिरंगी हो गयीं। रंगों के साथ शुरू हुये मेलमिलाप के सिलसिले ने घूम धमाल किया। आज कोतवाली पुलिस के जवानों ने भी जमकर होली खेली। कई स्थानों पर हुरयारों के झुण्ड होली खेलते-खेलते एक दूसरे पर रंग, गुलाल लगाकर कपडे फाडने पर भी उतारू हो गये। मिठाइयों की जमकर बिक्री हुयी।

दोज पर्व मनाया
शुक्रवार की सुबह घरों में दोज पर्व मनाया गया। महिलाओं ने विधि-विधान पूर्वक दोज की पूजा-अर्चना की, व्यापारियों ने खाता बहियों, दुकानों की पूजा की। इसके बाद एक बार फिर होली खेलने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह शाम तक चलता रहा। आज बहनों ने भाइयों को तिलक भी किया।

विधायक ने कराया होली मिलन समारोह
मऊरानीपुर विधायक डा0 रश्मि आर्य, पप्पू सेठ ने होली मिलन समारोह फार्म हाउस पर मनाया। समारोह में रंगा-रंग कार्यक्रम हुये। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, रंग डालकर होली पर्व की बधाईयां दीं। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य, दीपक कठिल, संजीव लोहिया, दीपू मोदी, हरीशंकर बिलैया, शंकर कुशवाहा, लोकेंद्र सिंह, भीकम सिंह, रामेश्वर पटेल, राजू पायक, कुलदीप, सुभाष सेानी, पुरूषोत्तम पालीवाल, पूरन आर्य, ह्देश सिंह, पन्नालाल पटेल, बैजनाथ तिवारी, रमेश कुशवाहा, खूबचंद्र, अमित कटारे, अखिलेश नायक, रामाधार सिंह यादव, सुनील शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत, राजू पायक, जित्तू सेठ, जिला पंचायत सदस्य हेमंत सेठ, संजू सोनी, अमित पिपरसानियां, पिंटू गोस्वामी, अतुल सेठ, बासु बजाज, आशीष बिलैया, संजय पहारिया, राजीव बजाज, आयुष श्रीवास, शुभम वैद्य, अखिलेश सेठ आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी राजमुनि यादव, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह भी वहां पहुंचे।

पत्रकारों ने मनाया होली मिलन
पत्रकारों ने होली मिलन समारोह विकास कालनि के पासगिरवर सिंह के आवास पर मनाया। अमृत वर्मा ने कविता पाठ किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शमां बांधा गया। समारोह में सुधीर जैन, हरिश्चंद्र पाठक, देवेंद्र वैद्य, विनोद सोनी, रवि रठा, मदन वर्मा, बबलू नामदेव, प्रमोद चतुर्वेदी, जगदीश श्रीवास, सुनील सोनी, ओमप्रकाश श्रीवास, सुरेंद्र द्विवेदी, रवि परिहार, अभिषेक सोनी, अमरीश बबेले, अजय गुप्ता, आशीष पटैरिया, रिंकू महाराज, रामकुमार, कोतवाल स्वंतत्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश ंिसंह परिहार, अरविंद,राघवेंद्र, दुर्गाप्रसाद कामताप्रसाद मिश्रा, मिलन सिंह,अमर ंिसह, अजय, मान सिंह आदि मौजूद रहे।

वीरा में पांच दिन से चल रहा होली का पर्व
बीरा में बृज की हली की तरह ग्रामीणों व क्षेत्रबासियों ने होली का पर्व बडी धूमधाम से मनाया । वुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार 270 साल से चली आ रही पुरानी परम्परा को आज भी कायम रखते हुये 5 दिन पूर्व से होली का पर्व मनाया जाता है। जिसमे गॉव की पहाडी पर स्थित हरसिद्ध माता का मन्दिर वना हुआ है, जहॉ समस्त ग्रामीण जन दर्शन लाभ लेकर नये वस्त्र पहनकर एक दूसरें को गुलाल अवीर लगाकर होली की शुभकामनाये देते है, यह पर्व बुन्देलखण्ड क्षेत्र मे एक अनूठी मिशाल है। जहॉ बुन्देली फ ागों का गायन, नृत्यंगनाओं द्वारा राई नृत्य तथा जेरी लगाकर महिलाये व पुरूष एक दूसरे को आगे पीछे ढकेलते है। ग्रामीण गुलाल की वर्षा करते है, बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध फ ाग गायक प्रस्तुति को देते है। इसका आनन्द लेने के लिए हजारों की तादाद मे दूर दराज से नर, नारी, बच्चें होली के आनन्द लेते है। हरसिद्ध माता की मान्यता है कि होली के मौके पर जो ध्वज स्थापित किया जाता है जब तक वह ध्वज लिपट न जाये तब तक फ ागों गायन का कार्यक्रम चलता है। प्रागीलाल अहिरवार, विश्वकर्मा, फ रीद बाबा, अनिल, नाथूराम नायक, किशोरीलाल यादव मौजूद रहे ।

०००००००००००

Updated : 27 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top