Home > Archived > कर्मचारियों की वेतन में विसंगति दूर हो: यादव

कर्मचारियों की वेतन में विसंगति दूर हो: यादव

दतिया। प्रदेश में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की लंबित मॉंगों का निराकरण समय सीमा में करने से प्रदेश शासन के खिलाफ द्वितीय चरण में 1 मार्च को 71 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, मूल वेतन में जोडऩे, वेतन विसंगति समयमान वेतनमान अग्रवाल वेतन आयोग की अनुशंसा दैनिक वेतन भोगियों को नियमित पंचायत सचिव मनरेगा के कर्मचारियों को नियमित करने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन, कृषि विस्तार अधिकारी, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति समाप्ति करने, सेवा निृवत्त की आयु बढ़ाने, वाहन चालकों की भर्ती करने, न्यायालयीन कर्मचारी हितैषी प्रकरणों को अतिशीघ्र निपटाने सभी विभागों में क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति संबंधी प्रकरण समय सीमा में निपटाने, परामर्शदात्री समिति की बैठकों का आयोजन करने,पटवारी संवर्ग की वेतन विसंगति, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहा. आदि की मांगे शमिल थी।


ज्ञापन सौंपने वालों में वेदप्रकाश यादव जिलाध्यक्ष म.प्र.अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, वीरेन्द्र इंदौरिया जिला सचिव, अयोध्या प्रसाद शर्मा अध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ, महाप्रसाद गुर्जर जिला अध्यक्ष अपाक्स, परमानन्द दाण्डे महासचिव अध्यापक संयुक्त मोर्चा, सुरेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ, प्रीतम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, चन्द्र प्रताप परमार, बद्रीप्रसाद दैरोनियॉ, अरविन्द श्रीवास्तव, आर.बी.एस. नरवरिया, रामसहाय यादव, वीरेन्द्र परिहार, सोम खरे आदि शामिल रहे।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
पंचायत सचिव,मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी व ग्राम रोजगार सहायक संघ की चल रही 23 फरवरी से चल रही अनिश्चितकालीन कलम हड़ताल में जहां इनकी मांगें पूरी नहीं हुई है। वही दूसरी ओर 29 फरवरी से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये है। 1 फरवरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दतिया इकाई आज दूसरे दिन गंगोटिया मंदिर सीता सागर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गये है। हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों द्वारा शहिद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, जे.एल. खन्ना, राहुल सेंगर, नाजरा वानो सचिव, डॉ. पवन साहू, अराधना शर्मा, सुमन लहरी, शहनाज वानो शैलेन्द्र लाक्षाकार, कविन्द्र वर्मा, दीपेन्द्र दुवे, आशीष खरे आदि।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top