Home > Archived > तम्बू में संचालित हो रही पुलिस चौकी

तम्बू में संचालित हो रही पुलिस चौकी

स्थायी रूप से जमीन आवंटन की उठायी मांग

चौकी प्रभारी व वार्ड पार्षद ने डीएम-एसपी को लिखा पत्र

ललितपुर। शहर का सबसे पिछड़ा वार्ड नेहरू नगर में जहां एक ओर सड़क, नालियां व पेयजल की किल्लत बनी रहती है तो वहीं लोगों को भयमुक्त वातावरण देते हुये सुरक्षित माहौल बनाने में सहायक पुलिस को अस्थाई रूप से चौकी बनाकर राजकीय कार्य संचालन करना पड़ रहा है। वर्षों से अस्थाई रूप से तम्बू में संचालित हो रहीं चौकी को स्थायी रूप से बनाये जाने को लेकर चौकी प्रभारी मनोज कुमार व वार्ड पार्षद विवेक दरौनियां ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान को भेजा है।


पत्र में बताया कि शहर का वार्ड संख्या 6 व 4 नेहरू नगर में करीबन 25 हजार की आबादी निवास करती है। आमजन को सुरक्षित माहौल देने के लिए यहां पुलिस चौकी अस्थायी रूप से संचालित हो रहीं है। बताया कि बरसादी का तम्बू बनाकर इसमें रहकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी राजकीय कार्यों को सम्पादित कर रहे हैं। बताया कि शहरी व ग्रामीण आबादी वाले इस क्षेत्र में स्थायी चौकी निर्माण के लिए पूर्व में भी जमीन की मांग की जा चुकी है, लेकिन जमीन का आवंटन नहीं किया गया है। यह भी बताया कि यह क्षेत्र आबादी के मुताबिक काफी संवेदनशील भी है। यहां स्थायी चौकी न होने के कारण आवश्यक दस्तावेज रखने में भी परेशानियां आ रहीं हैं। ऐसी स्थिति में यहां स्थायी चौकी का निर्माण कराये जाने के लिए जमीन आवंटन किये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। पत्र पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, वार्ड पार्षद विवेक दरौनियां, अमित कुमार दरौनियां, प्रमोद पाल, राममिलन यादव, देवेन्द्र राय, मथुरा प्रसाद परिहार, रानू चौसा आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गये हैं।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top