Home > Archived > तीनों जनपद के सीईओ को नोटिस

तीनों जनपद के सीईओ को नोटिस

*सेवानिवृत्त बीईओ पर कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा
*आयुक्त चंबल संभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

श्योपुर। चंबल संभाग आयुक्त शिवानंद दुबे द्वारा साक्षर भारत योजना अंतर्गत विकासखण्ड लोक शिक्षा समितियों विजयपुर, श्योपुर एवं कराहल में कार्यरत प्रेरकों का मानदेय का भुगतान आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद नहीं किए जाने पर तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपुर को असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वहीं इस मामले में सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी श्योपुर एवं कराहल के विरूद्ध पेंशन नियमों के तहत कार्यवाही का प्राप्त प्रस्ताव आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित किया है। जानकारी के अनुसार साक्षर भारत योजना अंतर्गत विकासखण्ड लोक शिक्षा समितियों विजयपुर, श्योपुर एंव कराहल में कार्यरत प्रेरको को मानदेय का भुगतान नही किया गया। आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी समय सीमा में भुगतान नही किए जाने पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। खास बात यह रही कि समय पर भुगतान न करने के कारण आवंटन भी लैप्स हुआ। अफसरों की इस लापरवाही को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।

इन्हें मिले नोटिस
संभाग आयुक्त श्री दुबे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयपुर अरविन्द शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर नितिन भट्ट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल पीएन स्वामी एवं व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उमावि विजयपुर हरीशंकर गर्ग को दो आगामी वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण प्रेरकों को मानदेय भुगतान नही होने पर सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी श्योपुर भरोषी लाल गुप्ता एंव सेवा निवृत खण्ड शिक्षा अधिकारी कराहल केएन द्विवेदी के विरूद्ध पेंशन नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजा गया है।

Updated : 18 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top