Home > Archived > जैन नवयुवक सभा की शोभायात्रा पर चर्चा

जैन नवयुवक सभा की शोभायात्रा पर चर्चा

हाथरस। हलवाई खाना स्थित संत भवन (जैन धर्मशाला) में श्री जैन नवयुवक सभा की एक बैठक उमाषंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में 19 अप्रैल को निकलने वाली भगवान महावीर की विषाल शोभायात्रा को धूमधाम से निकालने के लिए अनेक निर्णय लिए गये।

बैठक का शुभारम्भ धन्य कुमार जैन सौगानी द्वारा मंगलाचरण के साथ हुआ। सर्वप्रथम श्री जैन नवयुवक सभा के मंत्री रहे किशोर जैन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान महावीर स्वामी से उनकी आत्मा को षांति प्रदान करने की कामना की गई। बैठक को पूर्व प्राचार्य डा. मोहन लाल जैन, सेठ हरचरनदास गल्र्स इण्टर कालेज सहायक प्रबंधक कैलाष चंद जैन, लालता प्रसाद जैन, डा. निखिल जैन, सभासद धीरज जैन, राजेष जैन, वीरेन्द्र कुमार लुहाडिया, पंकज जैन, सुमत प्रकाष जैन लोहिया, डा. डीके जैन सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित करते हुए अपने सुझाव दिये। बैठक में शोभायात्रा को धूमधाम से निकालने के लिए निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा के समय नगर पालिका परिशद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक तरह से नही की जाती है इसलिये श्री जैन नवयुवक सभा द्वारा सफाई की व्यवस्था स्वंय की जाएंगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सौरभ जैन रानू, डा. सुमत चंद्र जैन, अनिल जैन गुड्डू, विजय कुमार जैन, सुनीत जैन नेमसन, अनुप जैन, पिंकी जैन, राहुल जैन, संजीव जैन, पंकज जैन बैंक वाले, कपिल जैन, मोनू जैन, सौरभ जैन, संजय जैन, गगन जैन, राजकुमार जैन, धर्मेन्द्र जैन, पुनीत जैन, योगेष जैन, जीतू जैन, अखिलेष जैन, मनीश जैन, विवेक जैन, रिंकू जैन, महेन्द्र जैन, अषोक कुमार जैन, पीके जैन, रिशभ जैन, पूरनचंद जैन, पुलकित जैन, राहुल जैन विनय कुमार जैन, कमल जैन आदि सैकडो लोग मौजूद थे।

Updated : 14 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top