Home > Archived > लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक
X


नई दिल्ली। होली के अवसर पर कई जगह बैंक चार दिन और कई जगह पांच दिन बंद रहेंगे। 24 मार्च को होली और 25 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 26 को महीने का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार पड़ेगा।

इसके चलते बड़े पैमाने पर क्लियरिंग में देरी व एटीएम में पैसा खत्म होने की समस्या का आम लोगों को सामना करना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक के अनुसार दिल्ली में 24 व 25 को बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 23 मार्च को भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में कई जगहों पर बैंकिंग कारोबार प्रभावित रहने की संभावना है।

भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए एटीएम में अतिरिक्त पैसे भरे जाने की व्यवस्था की गई है। जिन एटीएम का प्रयोग ग्राहक अधिक करते हैं, उनमें सामान्य से अधिक राशि भरी जाएगी। एक निजी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर छुट्टी के दिन भी एटीएम में पैसे भरे जाएंगे।

Updated : 14 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top